Advertisment

Gold Rate:1 हफ्ते में गोल्ड ₹10 हजार 420 और सिल्वर ₹25 हजार 830 टूटी, जानिए गिरावट की 3 बड़ी वजहें

author-image
Ujjwal Jain
Gold Rate:1 हफ्ते में गोल्ड ₹10 हजार 420 और सिल्वर ₹25 हजार 830 टूटी, जानिए गिरावट की 3 बड़ी वजहें

सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों भारी गिरावट देखी जा रही है.... एक्सपर्ट्स अब बता रहे हैं कि इस गिरावट के पीछे कौन-से तीन बड़े कारण हैं ...
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी अट्ठाईस अक्टूबर को सोना एक हज़ार नौ सौ तेरह रुपए सस्ता होकर एक लाख उन्नीस हज़ार एक सौ चौसठ रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी एक हज़ार छह सौ इकतीस रुपए गिरकर एक लाख तैंतालीस हज़ार चार सौ रुपए प्रति किलो हो गई है। सिर्फ आठ दिन में सोना दस हज़ार चार सौ बीस रुपए और चांदी पच्चीस हज़ार आठ सौ तीस रुपए तक सस्ती हुई है। उन्नीस अक्टूबर को सोना अपने रिकॉर्ड स्तर एक लाख उनतीस हज़ार पांच सौ चौरासी रुपए पर था, लेकिन अब लगातार गिरावट जारी है। साल की शुरुआत से अब तक सोना तैंतालीस हज़ार रुपए और चांदी सत्तावन हज़ार रुपए तक महंगी हो चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेस्टिवल सीजन के बाद डिमांड घटने, ग्लोबल टेंशन कम होने और निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से गोल्ड-सिल्वर मार्केट नीचे खिसक गया है।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें