/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wdefrgtyhju.jpg)
Honey Singh: मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है। वॉइस नोट के जरिए हनी सिंह को धमकी दी गई है। वहीं, धमकी भरा वॉयस नोट मिलने के बाद रैपर हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें... Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी
बता दें कि हनी सिंह बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर सीपी एचजीएस धालीवाल से मिले। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिये उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सिंह ने वॉइस नोट को दिल्ली पुलिस को सौंपा है। मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जिम्मा सौंपा गया है।
सलमान खान को भी दे चुका है धमकी
यह पहला मौका नहीं है जब कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भारतीय हस्ती को धमकी दिया हो। इससे पहले बराड़सलमान खान को भी धमकी दे चुका है। इसके अलावा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।
जानकारी के अनुसार, कनाडा में बैठकर गोल्डी भारत के कई राज्यों में अपना गैंग चला रहा है। जांच एजेंसी एनआईए ने बताया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर गोल्डी बरार पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा में अपना नेक्सस ऑपरेट करता है। NIA ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
ये भी पढ़ें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें