Advertisment

Salman Khan Threat Case: फिर अपराधियों के निशाने पर आए सलमान, बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी

कनाडा में रह रहे वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। कहा कि, सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मार देगें।

author-image
Bansal News
Salman Khan Threat Case: फिर अपराधियों के निशाने पर आए सलमान, बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी

Salman Khan Threat Case: एक बार फिर एक्टर सलमान खान बिश्नोई गैंग की धमकी के निशाने पर आए है जहां पर कनाडा में रह रहे वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। कहा कि, सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मार देगें।

Advertisment

सलमान को मांगनी पड़ेगी माफी - बराड़

यहां पर बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने कहा हम सलमान खान को मारेंगे. हम उसे जरूर मारेंगे. भाई साहेब (लॉरेंस बिश्नोई) ने उससे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने नहीं मांगी, तो उसे मारेंगे ही. बाबा ने दया की तो उसका अहंकार तोड़ेंगे। आगे कहा- सलमान खान ने बिश्नोई समाज की बेइज्जती की है. काले हिरन का शिकार किया है. जैसे हिंदू गीता को पवित्र मानते हैं, सिख गुरुग्रंथ को पवित्र मानते हैं, वैसे ही बिश्नोई समाज काले हिरन को मानता है।

बिश्नोई ने भी दी थी धमकी

goldy brar goldy brar confess killed siddhu moosewala goldy brar open death threat salman khan goldy brar salman khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें