Railway Tender: भारतीय रेलवे के साथ अगर आप काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है। भोपाल मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधाए देने के लिए अवसर दिया जा रहा है। जिसमें इच्छुक आवदेक ई-ऑक्शन पोर्टल पर रजिस्टर करके भाग ले सकते हैं।
वाणिज्य विभाग द्वारा स्टेशन परिसरों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी रेलवे के विज्ञापन प्रचार के लिए रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग और लीज पर SLR बुक करने के लिए सुनहरा मौका मिल रहा है। इच्छुक आवदेक ई-ऑक्शन पोर्टल पर रजिस्टर करके भाग ले सकते हैं।
संंबंधित खबर :Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई
व्यापार मंडल के प्रबंधक ने बताया
वरिष्ठ मंडल के वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें बताया कि, रेल मंडल (Railway Tender) द्वारा 6 जोड़ी गाडियों पर विनायल रेपिंग के माध्यम से व्यापार प्रचार के लिए ई-ऑक्शन पर दिया जा रहा है। जिसका ऑक्शन 8 जनवरी 2024 से शुरू होगा।
इन रेलवे स्टेशनों पर काम करने का मिलेगा मौका
इसी तरह हरदा इटारसी, नर्मदापुरम, गुना, बीना, विदिशा और गंजबासौदा स्टेशनों पर LED टीवी के माध्यम से व्यापार प्रचार करने के लिए 19 जनवरी 2024 को ई ऑक्शन आमंत्रित किया गया है।
यात्रियों को पार्किंग की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म न.6 की तरफ मिक्स्ड पार्किंग के लिए टेंडर निकाला गया है, जो 15 जनवरी 2024 को खुलेगा।
संंबंधित खबर :Jaya Verma Sinha: भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार, जया सिन्हा बनीं पहली महिला चेयरपर्सन
इसके साथ ही (Railway Tender) इटारसी, शिवपुरी, रुठियाई और खिरकिया स्टेशन पर भी पार्किंग के लिए टेंडर निकाला गया है। रेल मंडल की प्रमुख 17 गाडियों के 31 SLR को लीज पर 2 साल के लिए सौंपा गया है। तारीख 8 जनवरी 2024 और 15 जनवरी 2024 को ऑक्शन शुरू होगा। जिसमें इच्छुक आवदेक ई-ऑक्शन पोर्टल पर रजिस्टर करके भाग ले सकते है।
ये भी पढ़ें:
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के अतिथियों के लिए ऐसा होगा निमंत्रण पत्र, बॉक्स में होंगी 5 चीजें
IND VS SA: भारत ने केपटाउन में रचा इतिहास, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज
MP News: स्वास्थ्य कैंप फैली अव्यवस्थाएं, 40 महिलाओं की नसबंदी हुई, एक बेड पर लिटाए दो मरीज