Advertisment

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानिए कीमत

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानिए कीमत IRCTC Tour Package: Golden opportunity to visit South India, IRCTC has brought a great package, know the price

author-image
Bansal News
IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानिए कीमत

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भारत के दक्षिण पश्चिमी हिस्सों को घूमाने वाले यात्रा पैकेज पेश किए हैं। वो भी बेहद कम कीमत पर है।

Advertisment

IRCTC के इस पैकेज के तहत भुवनेश्वर से बेंगालुरु तक 6-दिन, 5-रात्रि की यात्रा होगी। जो ऊटी, कुर्ग, मैसुरु होते हुए भुवनेश्वर से बेंगलुरु को जाएगी। पैकेजी की कीमत की बात करें तो यह करीब 37, 545 रूपए है।

जानिए यात्रा कार्यक्रम

पैकेज के तहत यात्रा 4 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। सुबह 9.20 बजे, यात्री भुवनेश्वर हवाई अड्डे से I5-1565 की उड़ान करेंगे, जो बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुबह 11.20 बजे उतरेंगे। पैकेज में यात्रियों को मुफ्त भोजन, राउंड-ट्रिप टिकट और लॉजिंग की सुविधा दी जाएगी। ऊटी में तो होटल के आवास और टैक्सी परिवहन की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। इस पैकेज में यात्रियों को डोडाबेटा, बोटैनिकल गार्डन, रोज गार्डन, ऊटी लेक, चमुंडी हिल्स, चामुंडेश्वरी मंदिर, ब्रिंदावन गार्डन समेत कई पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिलेगा।

पैकेज में क्या-क्या रहेगा

*फ्लाइट टिकट
*एक शानदार होटल में 5 रातें।
*5 डिनर और 5 नाश्ता।
*शेयरिंग आधार पर एसी ट्रैवलर में परिवहन और दर्शनीय स्थलों की यात्रा।
*यात्रा के दौरान सुरक्षा

Advertisment

IRCTC BHUBANESWAR टूर पैकेज: कीमतें

IRCTC भुवनेश्वर पैकेज के तहत सिंगल शेयरिंग के लिए 37,545 रुपए कीमत रखी गई हैं। वहीं डबल-शेयरिंग के लिए 29,580 रूपए देने होंगे। जबकि एक कमरे को शेयर करने वाले तीन लोगों की कीमत 28,635 रूपए रखी गई है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए एक बेड के साथ 26,150 और बिना बेड के साथ 25,035 रूपए है। वहीं बिना बेड के 2 से लेकर 4 साल के बच्चों के लिए 12,060 रुपये रखी गई है।

IRCTC Bengaluru 5-night trip from Bhubaneswar to Bengaluru via Ooty and Bhubaneswar for a total of Rs.37 Coorg IRCTC Bhubaneswar tour package IRCTC Bhubaneswar tour package Itinerary IRCTC Bhubaneswar tour package prices irctctourism.com Mysuru
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें