Sarkari Naukri: सरकारी जॉब के इच्छुक 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। दरअसल, अठवीं क्लास पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के लिए विभिन्न विभागों में सरकारी भर्तियां निकली हैं। वहीं नौकरी के लिए तैयारी कर रहे इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं-
शहरी विकास एवं आवास विभाग (झारखण्ड)
शहरी विकास एवं आवास विभाग के अधीर निगम प्रशासन निदेशालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार झारखंड के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाय-एनयूएलएम) के कार्यान्वयन के लिए स्टेट मिशन मैनेजमेंट यूनिट (एसएमएमयू) और सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट (CMMU) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (Cyber crime)
हरियाणा ने आईटी पेशेवरों के कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक कार्यालय पुलिस महानिदेशक (अपराध) के पद पर नौकरी के लिये योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वरिष्ठ सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 20 रिक्तियां हैं। यह रिक्तियां साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, पंचकूला के लिए है।
शिक्षक, पुलिस, नर्स स्टाफ के 410 पदों पर भर्तियां
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), रतलाम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर महिला नर्स स्टाफ के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। यहां कुल रिक्त पदों की संख्या 390 है। इनमें से 309 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। जबकि नियमानुसार 20 फीसदी पद यानी 81 पद संविदा कर्मियों के लिए रखे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी मध्यप्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि रविवार, 25 अप्रैल, 2021 है