Himachal Pradesh Constable Bharti: हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है कि राज्य में 1088 महिला और पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होने जा रही है।
इस भर्ती में कुल 708 पद पुरुष कांस्टेबलों के लिए और 380 पद महिला कांस्टेबलों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिनकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
इसके तहत लोक सेवा आयोग ने भर्ती विज्ञापन (police constable bharti) जारी किया है, जिसमें पुरुष वर्ग के लिए विभिन्न श्रेणियों में पदों का विवरण दिया गया है।
किस श्रेणी के लिए कितने पद आरक्षित
पुरुष कांस्टेबल
अनारक्षित: 208, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए: 19, होमगार्ड: 54, अनुसूचित जाति: 101, एससी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन: 16, एससी बीपीएल: 24, एससी होमगार्ड: 27, अनुसूचित जनजाति: 20, एसटी बीपीएल: 8, एसटी होमगार्ड: 4, एसटी (police constable bharti) पूर्व एक्स सर्विसमैन के परिजनों: 1, ओबीसी: 81, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन: 14, ओबीसी बीपीएल: 25, ओबीसी होमगार्ड: 22, ईडब्ल्यूएस: 68 ईडब्ल्यूएस होमगार्ड: 13
ये भी पढ़ें: Atithi Shikshak: पूर्व CM Digvijay Singh ने किया ट्वीट,अतिथि शिक्षकों पर पुलिस का लाठीचार्ज की निंदा
महिला कांस्टेबल
अनारक्षित: 104, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए: 9, भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों: 31, होमगार्ड: 24, अनुसूचित जाति: 46, एससी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों: 5, अनुसूचित जाति बीपीएल: 10, एससी भूतपूर्व सैनिक (Hp police constable recruitment) के परिजनों: 11, अनुसूचित जनजाति: 13, अनुसूचित जनजाति बीपीएल: 3, एससी वर्ग के एक्स सर्विसमैन के परिजन: 4, अन्य पिछड़ा वर्ग: 38, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों: 5, ओबीसी बीपीएल: 11,ओबीसी पूर्व सैनिकों के परिजन: 7, ओबीसी होमगार्ड: 11, ईडब्ल्यूएस: 32, ईडब्ल्यूएस होमगार्ड: 3
ऐसे करें आवेदन
प्रदेश में विशेष पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। पहले इनको कमांडो नाम दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में “कमांडो फोर्स” का उल्लेख नहीं किया गया।
इन कांस्टेबलों को विशेष सेवाओं के लिए पुलिस कांस्टेबल का पदनाम (hp constable recruitment himachal) दिया गया है। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 11:59 बजे तक चलने वाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर आवेदन करना होगा।