Advertisment

पुलिस विभाग में नौकरी का अच्छा मौका: इस राज्य में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जानें कब है आवेदन की आखिरी तारीख

Himachal Pradesh Constable Bharti: पुलिस विभाग में नौकरी का अच्छा मौका: इस राज्य में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की तारीख

author-image
Manya Jain
Himachal Pradesh Constable Bharti

Himachal Pradesh Constable Bharti

Himachal Pradesh Constable Bharti: हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है कि राज्य में 1088 महिला और पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होने जा रही है।

Advertisment

इस भर्ती में कुल 708 पद पुरुष कांस्टेबलों के लिए और 380 पद महिला कांस्टेबलों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिनकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

इसके तहत लोक सेवा आयोग ने भर्ती विज्ञापन (police constable bharti) जारी किया है, जिसमें पुरुष वर्ग के लिए विभिन्न श्रेणियों में पदों का विवरण दिया गया है।

किस श्रेणी के लिए कितने पद आरक्षित

पुरुष कांस्टेबल

अनारक्षित: 208, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए: 19, होमगार्ड: 54, अनुसूचित जाति: 101, एससी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन: 16, एससी बीपीएल: 24, एससी होमगार्ड: 27, अनुसूचित जनजाति: 20, एसटी बीपीएल: 8, एसटी होमगार्ड: 4, एसटी (police constable bharti) पूर्व एक्स सर्विसमैन के परिजनों: 1, ओबीसी: 81, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन: 14, ओबीसी बीपीएल: 25, ओबीसी होमगार्ड: 22, ईडब्ल्यूएस: 68 ईडब्ल्यूएस होमगार्ड: 13

Advertisment

ये भी पढ़ें: Atithi Shikshak: पूर्व CM Digvijay Singh ने किया ट्वीट,अतिथि शिक्षकों पर पुलिस का लाठीचार्ज की निंदा

महिला कांस्टेबल

अनारक्षित: 104, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए: 9, भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों: 31, होमगार्ड: 24, अनुसूचित जाति: 46, एससी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों: 5, अनुसूचित जाति बीपीएल: 10, एससी भूतपूर्व सैनिक (Hp police constable recruitment) के परिजनों: 11, अनुसूचित जनजाति: 13, अनुसूचित जनजाति बीपीएल: 3, एससी वर्ग के एक्स सर्विसमैन के परिजन: 4, अन्य पिछड़ा वर्ग: 38, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों: 5, ओबीसी बीपीएल: 11,ओबीसी पूर्व सैनिकों के परिजन: 7, ओबीसी होमगार्ड: 11, ईडब्ल्यूएस: 32, ईडब्ल्यूएस होमगार्ड: 3

ऐसे करें आवेदन

प्रदेश में विशेष पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। पहले इनको कमांडो नाम दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में "कमांडो फोर्स" का उल्लेख नहीं किया गया।

इन कांस्टेबलों को विशेष सेवाओं के लिए पुलिस कांस्टेबल का पदनाम (hp constable recruitment himachal) दिया गया है। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 11:59 बजे तक चलने वाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें: Google Find Jobs: गूगल जैमिनी करेगा नौकरी ढूंढने में मदद, विडियो भी होगा स्कैन, गूगल फॉर इंडिया में शानदार फीचर लॉन्च

 

Advertisment
Himachal Pradesh Hindi Samachar Himachal Pradesh News in Hindi Latest Himachal Pradesh News in Hindi हिमाचल Constable Recruitment शिमला हिमाचल सरकार Hp police constable recruitment hppsc recruitment hp constable recruitment himachal hp constable recruitment news hp constable recruitment update himachal police constable recruitment himachal public service commission public service commission shimla himachal police jobs हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती कांस्टेबल भर्ती हिमाचल लोक सेवा आयोग लोक सेवा आयोग शिमला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें