/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jobs.jpg)
नई दिल्ली। कोरोना महामारी में रोजगार के अवसरों पर काफी चोट लगी है। जहां लोगों की नौकरियां गईं हैं वहीं नए रोजगारों के ऑप्शन्स भी कम हुए हैं। कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में सरकारी नौकरी तलाश रहे अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। इंडिया पोस्ट के पंजाब सर्कल के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इंडिया पोस्ट ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ कैडर में मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन के लिए 18 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 57 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 27 साल तय की गई है। साथ ही अभ्यार्थियों को स्थानीय भाषा का ज्ञान का ज्ञान होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन...
इंडिया पोस्ट द्वारा जारी पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ कैडर के पदों पर आवेदन करने के लिए केवल स्पीड पोस्ट के तहत की आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को सहायक निदेशक डाक सेवा (भर्ती), कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पंजाब सर्कल, सेक्टर -17, संदेश भवन, चंडीगढ़ – 160017 के पते पर 18 अगस्त 2021 तक केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को 18 साल से 27 साल की आयुसीमा तय की गई है। वहीं आयु में नियमों के हिसाब से छूट भी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें