Advertisment

SBI job: बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं आवेदन

बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं आवेदन golden-opportunity-for-government-job-in-bank-graduation-pass-can-apply

author-image
Bansal Desk
SBI job: बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 48 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती की जाएगी। ग्रेजुएट अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

आवेदन करने कि अंतिम तारीख

आवेदन की आखिरी तारीख : 25 फरवरी 2022

आवेदन पत्र के प्रिंट की आखिरी तारीख : 12 मार्च 2022

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख : 20 मार्च 2022

कॉल लेटर डाउनलोड करने की संभावित तारीख : 5 मार्च 2022

योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री (फुल टाइम) में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2021 को 40 वर्ष होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए 80 प्रश्नों की होगी। लिखित परीक्षा में चयनित होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 25 अंकों का होगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों (100 अंकों) और साक्षात्कार (25 अंकों में से) को मिलाकर तैयार की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती के माध्यम से 48 पदों को भरा जाएगा।

असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट – 15

असिस्टेंट मैनेजर -  33

आवेदन फीस

जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 750 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।

Advertisment

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर क्लिक करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें।

अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/2021-22/26 के लिंक पर जाएं.

यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।

Government Job sarkari naukri government jobs 2022 Govt Jobs 2022 jobs 2022 new job vacancies 2022 new vacancy 2022 post office recruitment 2022 railway recruitment 2022 government job notification Bank Recruitment 2022 banking job fci recruitment 2022 government job for graduation graduation sarkari naukri hdfc bank recruitment 2022 hdfc recruitment 2022 latest recruitment 2022 lic recruitment 2022 ncs recruitment 2022 new job notification 2022 recruitment 2022 sbi recruitment 2022 sbi vacancy 2022 ssc cgl recruitment 2022 ssc recruitment 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें