Advertisment

MP के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: प्रदेश में होगा रोजगार मेले का आयोजन, 8वीं पास युवाओं को नौकरी का मौका

MP Rojgar Mela: MP के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: प्रदेश में होगा रोजगार मेले का आयोजन, 8वीं पास युवाओं को नौकरी का मौका

author-image
Manya Jain
MP Rojgar Mela

MP Rojgar Mela

MP Rojgar Mela: आज के दौर में कई युवाओं को बड़ी-बड़ी डिग्री मिलने के बाद भी रोजगार के लिए परेशान होना पड़ता है। हालांकि सरकार की ओर से बेरोजगारी कम करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन करते रहते हैं।

Advertisment

यह रोजगार मेला सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट क्षेत्रों (MP Rojgar Mela) के लिए भी होता है। इसी तरह मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर खोल रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश के खरगोन में अलग-अलग प्राइवेट मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार का सुनहरा अवसर दे रही है।

जिसके संबंध में खरगोन में मल्टीनेशनल कंपनियों की भर्ती की जाएगी।

जिले के कलेक्टर ने दिए निर्देश 

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में जिले के (Madhya Pradesh Rojgar Mela) युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज, उमरखली रोड, खरगोन में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में निजी कंपनियां युवक-युवतियों की भर्ती करेंगी।

ये भी पढ़ें: पात्रता से अधिक वेतन लेने का मामला: इस विभाग की गलती से कर्मचारियों को हुआ अधिक राशि का भुगतान, नहीं होगी रिकवरी

Advertisment

जिला रोजगार अधिकारी ने दी पूरी जानकारी 

खरगोन जिले के रोजगार अधिकारी प्रीति बाला सस्ते ने रोजगार मेले की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक इस रोजगार मेले (MP Rojgar Mela) में 8वीं, 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण एवं स्नातक पास युवक और युवती भाग ले सकते हैं।

बात करें आयु सीमा की तो इस रोजगार मेले 18 से 30 वर्ष तक के कैंडिडेट भाग ले सकते हैं। आपको इस रोजगार ,,मेले में आवेदन करने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, रोजगार कार्यालय का पंजीयन (अनिवार्य),अधर कार्ड, जाती प्रमाण पात्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लगेगी।

इसके साथ आपको अपनी कुछ (Madhya Pradesh Rojgar Mela) पासपोर्ट साइज़ की फोटो की भी जरुरत होगी। यह रोजगार मेले खरगोन  आई.टी.आई कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। आप अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर कॉल कर सकते हैं।

Advertisment

MPPSC 2022 परीक्षा के खुले आवेदन 

MPPSC ASSISTANT PROFESSOR 2022 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से खोले जा रहे हैं। Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा आयोजित इस (मध्यप्रदेश रोजगार मेला) परीक्षा के लिए एक सब्जैक्ट वेद के लिए ये सूचना जारी की गई है।

बता दें कि ये आवेदन कुछ दिनों के (MP Rojgar Mela) लिए ही खोले जा रहे हैं। जिसकी लिंक आज यानी 19 सितंबर को ऑपन हो रही है और आवेदन की लास्ट डेट 03 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे तक है। यदि आप ऑनलाइन आवेदन में error correction करवाना चाहते हैं, 24 सितंबर से 5 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MP Kisan Soyabean Andolan: मध्यप्रदेश में 1 अक्टूबर को चक्काजाम करेंगे किसान, हमारे सोयाबीन का दाम 6 हजार रुपए मिले

Advertisment

Bansal News madhya pradesh news sarkari job MP Samachar मध्यप्रदेश न्यूज job alert top hindi news रोजगार मेला Employment Fair MP Rojgar Mela Employment Fair News Employment Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें