Chattisgarh Rojgaar Mela: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. अगर आप छत्तीसगढ़ के वासी हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये खबर जरुरी है. बता दें छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में कल यानी 12 सितंबर से रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक जिले में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के सहयोग से 12 सितंबर को रोजगार मेला के साथ-साथ हम होंगे कामयाब की तर्ज पर कार्यशाला होगी.
अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं रायपुर के दाउ कल्याण सिंह कॉलेज परिसर के सेमीनार हॉल में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यशाला में शामिल हो सकते हैं. इस रोजगार मेले के माध्यम से अलग-अलग प्राइवेट कंपनियां से कुल 533 पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस रोजगार मेले में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के उम्मीदवार (Sarkari Naukri) भाग ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस मेला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इस रोजगार मेला में हिस्सा ले सकते हैं.
इन संस्थानों में रोजगार मेला
आनंद हॉस्पिटल,बलौदा बाजार