Advertisment

दस करोड़ का सोना जब्‍त: रायपुर में बस चेकिंग के दौरान 13 किलो सोना पकड़ा, तीन कारोबारी से पूछताछ कर रही पुलिस

Ten Crores Gold Seized in Raipur: रायपुर में बस चेकिंग के दौरान 13 किलो सोना पकड़ा, तीन कारोबारी से पूछताछ कर रही पुलिस

author-image
Sanjeet Kumar
Ten Crores Gold Seized in Raipur

Ten Crores Gold Seized in Raipur

Ten Crores Gold Seized in Raipur: छत्‍तीसगढ़ रायपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां अंतरराज्‍यीय बस स्‍टैंड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 13 किलोग्राम सोना जब्‍त किया है। जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने सोने के जेवर के साथ तीन कारोरियों को भी पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव अंतरराज्‍यीय बस स्‍टैंड पर संदिग्‍ध (Ten Crores Gold Seized in Raipur) गतिविध होने और सोने की सप्‍लाई किए जाने को लेकर सूचना मिली थी। इस पर आयकर विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से बस स्‍टैंड पर छापा मारा जहां से तीन संदिग्‍धों को पकड़ा, जिनके पास से 13 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है ये सोना तीन करोबारी रायपुर लेकर पहुंचे थे।

दस्‍तावेज नहीं दिखा पाए करोबारी

इनती बड़ी मात्रा में सोना पकड़े (Ten Crores Gold Seized in Raipur) जाने के बाद इनकम टैक्‍स के अधिकारियों ने पकड़े गए तीन कारोबारियों से पूछताछ की। इसी के साथ ही उनसे बैध दस्‍तावेज मांगे गए। कारोबारी कोई सबूत नहीं दे पाए। इस पर सोना जब्‍त कर लिया गया है। आरोपियों से इनकम टैक्‍स की टीम पूछताछ कर रही है।

सोने के स्रोत को लेकर पूछताछ

आयकर विभाग ने तीन कारोबारियों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ (Ten Crores Gold Seized in Raipur) की जा रही है। विभाग ने जानकारी दी है कि इस मामले आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी, ताकि यह पताल लगे कि इतना सोना आया कहां से। इस सोने का स्रोत क्या है, कहां से सप्‍लाई किया गया है।

Advertisment

पहले चांदी की बड़ी खेप की थी जब्‍त

मालूम हो कि इससे पहले भी रायपुर (Ten Crores Gold Seized in Raipur) में जय स्तंभ चौक के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। जहां रायपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी 928 किलो चांदी पुलिस ने जब्त की थी। इसकी कीमत करीब 8 करोड़ 72 लाख 32 हजार रुपए बताई गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 22 आवेदकों को दी नौकरी, सरकार ने लिया था ये बड़ा फैसला

रायपुर में चुनाव, पुलिस सतर्क

बता दें कि रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद से पुलिस ने शहर (Ten Crores Gold Seized in Raipur) में निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस अतिरिक्‍त सतर्कता बरत रही है। इसी के चलते शुक्रवार को बस में चेकिंग की जा रही थी।

Advertisment

तभी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और 10 करोड़ रुपए का सोना जब्‍त कर लिया। पुलिस ने उक्त सोने को जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है। सोने के जेवर की सप्‍लाई की सूचना इनकम टैक्‍स विभाग को भी मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में कंस्‍ट्रक्‍शन ठेकेदार ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में लिखे बड़े अफसरों के नाम, दहशत में आए अधिकारी

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics raipur police cg politics news Ten Crores Gold Seized in Raipur दस करोड़ का सोना जब्‍त
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें