नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के कारण बाजार में बुधवार को सोने का भाव 218 रुपये की तेजी के साथ 47,902 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 218 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,902 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,393 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ।
वहीं बुधवार को चांदी की कीमत 468 रुपये की तेजी के साथ 69,980 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 468 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,980 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,034 लॉट के लिये सौदे किये गये।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1800 डॉलर के ऊपर निकला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना में अच्छी बढ़त देखी गई है। सोना आज यहां 1,805 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। 1 जुलाई को ये 1770 डॉलर के करीब था। एक्सपर्ट्स का मानना है के साल के आखिर तक सोना 2 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।
जानें आपके शहर में सोना-चांदी का भाव
नई दिल्ली
22 कैरेट सोने के भाव 45,890 रुपये
चांदी के दाम 68,700 रुपये किलो
मुंबई
22 कैरेट सोने के रेट 45,730 रुपये
चांदी के दाम 68,700 रुपये प्रति किलो
कोलकाता
22 कैरेट सोना 46,090 रुपये
चांदी 68,700 रुपये प्रति किलो
चेन्नई
22 कैरेट सोना 44,430 रुपये
चांदी- 74,100 रुपये प्रति किलो