/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bilaspur-Itwari-Express-Gold-Smuggling.webp)
हाइलाइट्स
धनतेरस से पहले रेलवे की बड़ी कार्रवाई
ट्रेन में मिला 3.37 करोड़ का सोना-चांदी
कस्टम एक्ट के तहत आरोपी पर कार्रवाई
Bilaspur Itwari Express Gold Smuggling: धनतेरस (Dhanteras) से ठीक पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bilaspur-Itwari Express) में एक व्यक्ति के पास से 3.37 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए। आरोपी के पास से किसी तरह के दस्तावेज या बिल नहीं मिले। अब राजस्व विभाग ने कस्टम एक्ट (Custom Act) के तहत जांच शुरू की है।
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]
जब्त सामान।[/caption]
आमगांव से गोंदिया के बीच पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार, नागपुर आरपीएफ मंडल की टास्क टीम (RPF Task Team) ने आमगांव से गोंदिया के बीच चल रही विशेष जांच के दौरान स्लीपर कोच एस-06 में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो थैले से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के जेवर मिले।
आरोपी गोंदिया का रहने वाला
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेश पंजवानी बताया, जो गोंदिया के श्रीनगर क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के थैले से करीब 3.27 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और 10.44 लाख रुपए के चांदी के आभूषण मिले। जब उससे सोने के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछा गया, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर प्रतिमा विवाद: अनिल मिश्रा के घर के बाहर लगे टेंट हटवाने से हंगामा, CSP हिना खान ने लगाए जय श्री राम के नारे
कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत इस मामले की सूचना राजस्व विभाग को दी। जांच में पाया गया कि आरोपी के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। इसलिए कस्टम एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क (Interstate Smuggling Network) से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कीमती धातु कहां से लाई गई थी और किसे दी जानी थी।
[caption id="" align="alignnone" width="1114"]
जब्त सामान।[/caption]
Balaghat Police Station Theft: बालाघाट में थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, मालखाना इंचार्ज ने जुए में उड़ाए सरकारी पैसे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Police-Station-Theft-1.webp)
सिवनी में हवाला लूटकांड के बाद पड़ोसी जिले बालाघाट में पुलिस सुरक्षा में रखे लाखों की गहने और कैश चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खबर पुलिस विभाग की साख हिलाने वाली है। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने गायब हो गए। जांच में खुलासा हुआ है कि मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें