Advertisment

Gold Smuggling: बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस में पकड़ा गया 3.37 करोड़ का सोना-चांदी, RPF ने बैग खोला तो हो गए शॉक्ड

RPF ने बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस में 3.37 करोड़ का सोना-चांदी पकड़ा, आरोपी पर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

author-image
Wasif Khan
Gold Smuggling: बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस में पकड़ा गया 3.37 करोड़ का सोना-चांदी, RPF ने बैग खोला तो हो गए शॉक्ड

हाइलाइट्स

  • धनतेरस से पहले रेलवे की बड़ी कार्रवाई

  • ट्रेन में मिला 3.37 करोड़ का सोना-चांदी

  • कस्टम एक्ट के तहत आरोपी पर कार्रवाई

Advertisment

Bilaspur Itwari Express Gold Smuggling: धनतेरस (Dhanteras) से ठीक पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bilaspur-Itwari Express) में एक व्यक्ति के पास से 3.37 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए। आरोपी के पास से किसी तरह के दस्तावेज या बिल नहीं मिले। अब राजस्व विभाग ने कस्टम एक्ट (Custom Act) के तहत जांच शुरू की है।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image जब्त सामान।[/caption]

आमगांव से गोंदिया के बीच पकड़ा गया आरोपी

जानकारी के अनुसार, नागपुर आरपीएफ मंडल की टास्क टीम (RPF Task Team) ने आमगांव से गोंदिया के बीच चल रही विशेष जांच के दौरान स्लीपर कोच एस-06 में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो थैले से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के जेवर मिले।

आरोपी गोंदिया का रहने वाला

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेश पंजवानी बताया, जो गोंदिया के श्रीनगर क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के थैले से करीब 3.27 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और 10.44 लाख रुपए के चांदी के आभूषण मिले। जब उससे सोने के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछा गया, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका।

Advertisment

ये भी पढ़ें- ग्वालियर प्रतिमा विवाद: अनिल मिश्रा के घर के बाहर लगे टेंट हटवाने से हंगामा, CSP हिना खान ने लगाए जय श्री राम के नारे

कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत इस मामले की सूचना राजस्व विभाग को दी। जांच में पाया गया कि आरोपी के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। इसलिए कस्टम एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क (Interstate Smuggling Network) से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कीमती धातु कहां से लाई गई थी और किसे दी जानी थी।

[caption id="" align="alignnone" width="1114"]publive-image जब्त सामान।[/caption]

Balaghat Police Station Theft: बालाघाट में थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, मालखाना इंचार्ज ने जुए में उड़ाए सरकारी पैसे

Advertisment

सिवनी में हवाला लूटकांड के बाद पड़ोसी जिले बालाघाट में पुलिस सुरक्षा में रखे लाखों की गहने और कैश चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खबर पुलिस विभाग की साख हिलाने वाली है। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने गायब हो गए। जांच में खुलासा हुआ है कि मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bilaspur news Smuggler Arrested gold smuggling Nagpur Railway News railway smuggling case Bilaspur Itwari Express silver smuggling RPF Nagpur Dhanteras gold seizure Custom Act action Gondia news RPF operation gold seizure India gold silver jewelry RPF investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें