Advertisment

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी ,जानें ताज़ा भाव

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी ,जानें ताज़ा भाव Gold Silver Rate Today: The shine of gold and silver has faded, know the latest price sm

author-image
Bansal News
Gold Silver Rate Today: रक्षाबंधन के बाद आज नरम हो गए सोने के दाम, फटाफट चेक कर लें दाम..

नई दिल्ली। रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 265 रुपये के नुकसान के साथ 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,881 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली तेजी के साथ 1,705 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो मंगलवार को 1,701 डॉलर प्रति औंस थी।

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 786 रुपये की गिरावट के साथ 57,244 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को कॉमेक्स में चांदी की हाजिर कीमत 19.45 डॉलर प्रति औंस थी जो मंगलवार को 19.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी।

एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में नुकसान के बावजूद कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 265 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।’’ बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे घटकर 79.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Gold And Silver gold cost today gold news today Gold Price Today gold rate today india gold rate today Silver silver bullion Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices Silver rate today silver stacking today gold price Today gold rate today gold rate in india today silver price today silver rate silver prices today silver analysis today gold and silver price silver news live today today gold news rate of silver today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें