नई दिल्ली। Gold Silver Rate Today Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 406 रुपये की बढ़त के साथ 50,722 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।
पहले कितने थे दाम
आपको बताते चलें कि, पिछले कारोबारी सत्र में यह कीमती धातु 50,316 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी। चांदी भी 905 रुपये की तेजी के साथ 57,436 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि कॉमेक्स में हाजिर सोने के भाव के साथ, घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,671.33 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 19.15 डॉलर प्रति औंस पर था।