Gold -Silver Rate Today: अक्षय तृतीया के साथ जहां पर शादियों का सीजन चल रहा है वहीं पर सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के दामों में गिरावट ( Gold-Silver Rate Today) दर्ज की गई है। जहां पर सोने- चांदी के गहने खरीदने वाले ग्राहकों में खुशी की लहर छा गई है।
जानें आज कितना हुआ दाम
आपको आज (13 मई 2022) सोने-चांदी के दामों की जानकारी देते चले तो, स्टैंडर्ड सोने की कीमत 650 रुपए की कमी आई। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में घटकर 61,200 रुपए रह गई है।बताया जा रहा है कि, दामों में गिरावट की यह स्थिति आगामी हफ्ते तक जारी रहेगी। वहीं पर दामों की कीमत की बात की जाए तो, गिरावट के बाद सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर है।
12 मई को क्या थे दाम
आपको गुरूवार 12 मई के सोने- चांदी के दामों की जानकारी देते चले तो, Gold Price) 87 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51118 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 51205 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Price) 1654 रुपये सस्ता होकर 59796 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले बुधवार को चांदी 23 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61450 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।