हाइलाइट्स
-
इंदौर में सोने चांदी का भाव बढ़ा
-
भोपाल में सोना 70600 के पार
-
चांदी का रेट 1000 रुपए बढ़ा
Gold Silver Rate Today: फेडरल द्वारा ब्याज दरों में जल्द ही कटौती के संकेत मिलने से सोने के भाव में एक बार फिर निवेशकों की खरीदारी बढ़ा दी है. जिसके चलते सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखी जा रही है. भारतीय बाजारों में आज सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. इंदौर में सोना केडबरी नकद में 550 रुपए उछलकर 71400 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचा. साथ ही चांदी 1000 रुपए बढ़कर 84500 रुपए प्रति किलो पहुंच गई.
भोपाल में सोने चांदी के भाव
इंदौर के अलावा भोपाल में भी सोने के भाव में उछाल आया है. भोपाल में सोने का भाव 70600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. वहीं चांदी के भाव 86000 हजार रुपए किलो हो गई है.
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड का रेट 71400 रुपये, सोना रवा 71300 रुपये, चांदी पाट 84000 रुपये, चांदी टंच 83900 रुपये रहा. उज्जैन में सिक्का 1000 रुपये प्रति नग में बिका.
रतलाम सराफा बाजार में सोने चांदी का भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा का रेट 83500 रुपये, चांदी टंच 83600 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 70500 रुपये और सोना रवा 70450 रुपये रहा.
इंदौर में अनाज मंडी भाव
चना बुधवार को इंदौर में चना कांटा उछलकर 7300-7350 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया. चना दाल चना दाल में करीब 100 रुपए की तेजी रही. तुवर बुधवार को तुवर में करीब 100 रुपए की तेजी दर्ज की गई. तुवर दाल तुवर दाल में भी मांग अच्छी रहने से 100 रुपए की तेजी रही.
इंदौर में दालों के दाम
चना दाल 8350-8450 मीडियम 8550-8650 बेस्ट 8750-8850 मसूर दाल 7200-7300 बेस्ट 7400-7500 मूंग दाल 9700-9800 बेस्ट 9900-10000 मूंग मोगर 10300-10400 बेस्ट 10500-10600 तुवर दाल 13400-13500 मीडियम 14400-14500 बेस्ट 15200-15400 ए. बेस्ट 16200-16300 व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16500 उड़द दाल 11100-11200 बेस्ट 11300-11400 उड़द मोगर 11300-11400 बेस्ट 11500-11700 रु. प्रति क्विंटल के भाव रहे.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate: इंदौर में सोने के भाव में 550, चांदी में 1000 रुपए का उछाल, तुअर दाल में 100 रुपए प्रतिक्विंटल बढ़ी