Advertisment

Gold Silver Rate Today : आज सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी !, चेक कर लें लेटेस्ट रेट

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Today:  आज ही कर लें खरीददारी, सोने और चांदी की कीमतों में आई इतनी गिरावट

Gold Silver Rate Today : बिजनेस के गलियारे से सोना-चांदी के दामों को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है जहां पर आज गुरुवार को वायदा बाजार में सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है जिसका कारण कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के चलते बताया जा रहा है।

Advertisment

जानें सोना-चांदी के दाम

आपको बताते चलें कि, आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर कारोबार की शुरूआत में सोना का भाव 0.71 फीसदी फिसलकर अपने दो महीने के निचले स्‍तर के करीब पहुंच गया तो वहीं पर चांदी के दामों में 1.64 फीसदी की गिरावट देखी गई है। बताया जा रहा है कि, एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सुबह 10:40 बजे 358 रुपये गिरकर 50,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जहां पर रेट 50,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं पर आज के दाम में चांदी की बात की जाए तो, चांदी का रेट आज 861 रुपये टूटा है और भाव प्रति किलो 51,700 रुपये हो गया है. चांदी में आज कारोबार की शुरूआत 51,600 रुपये से हुई थी।

जानें ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी का क्या है दाम

आपको बताते चलें कि, आज ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के दामों की बात की जाए तो, सोने का रेट 0.27 फीसदी गिरकर 1703.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है वहीं पर चांदी के स्तर को लेकर बात करें कि, आज 0.98 फीसदी लुढ़क गया है और यह 17.74 डॉलर प्रति औंस रह गया है।

gold price Silver Rate today gold price सोने का भाव mcx gold price आज का सोने का भाव future gold rate Gold Price latest update sona ka aaj ka bhav sona ka bhav एमसीएक्‍स वायदा भाव" चांदी रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें