Gold Silver Rate Today: व्यापार और सर्राफा मार्केट से नए साल पर सोना- चांदी के दामों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर सोना-चांदी के दामों में उछाल के साथ आसमान छूंते दाम सामने आ रहे है। माना जा रहा है कि, सोने के दाम आज 2 साल के उच्च स्तर पर आ गए हैं और ग्लोबल डिमांड में तेजी आने के बाद ये लेवल देखे जा रहे हैं।
जानें आज कितना हुआ सोना-चांदी के दाम
आपको बताते चलें कि, सर्राफा बाजार में आज जोरदार उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि सोने और चांदी, दोनों कीमती मेटल्स के दाम आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. सोना करीब 0.84 फीसदी और चांदी करीब 1.66 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी में तो आज 1200 रुपये के करीब का उछाल देखा जा रहा है। बता दें कि, आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम देखें तो ये 462 रुपये या 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 55640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के उछाल की बात करें तो चांदी के दाम आज 1157 रुपये या 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 70728 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहे है।
ग्लोबल में कितना हुआ दाम
आपको बताते चलें कि, ग्लोबल बाजारों में भी आज सोने में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और ये 6 महीने के उच्च स्तर पर आ गया है जहां पर ग्लोबल के आकंड़ों की बात करें तो, कॉमैक्स पर ये 20.25 डॉलर यानी 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 1846.25 डॉलर प्रति औंस पर देखा जा रहा है. चांदी के दाम भी आज ग्लोबल बाजारों में उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. कॉमैक्स पर चांदी 0.530 डॉलर या 2.19 फीसदी की उछाल के साथ 24.545 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।