Advertisment

Gold Silver Rate Today: आज कर लीजिए सोने की खरीददारी ! 55,000 से भी नीचे लुढ़का सोना, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

सोना वायदा बाजार (MCX Gold) में जहां 55,000 से भी नीचे लुढ़का तो वहीं पर चांदी 2000 से ज्यादा सस्ती हुई है।

author-image
Bansal News
Gold Silver Rate Today: आज कर लीजिए सोने की खरीददारी ! 55,000 से भी नीचे लुढ़का सोना, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Rate Today: जहां पर हाल ही में होली का त्योहार बिता है तो वहीं पर वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों पर इसका असर पड़ा है। जिसमें सोना वायदा बाजार (MCX Gold) में जहां 55,000 से भी नीचे लुढ़का तो वहीं पर चांदी 2000 से ज्यादा सस्ती हुई है।

Advertisment

जानिए सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट

आपको बताते चलें कि, 9 मार्च, 2023 गुरुवार की सुबह ओपनिंग में MCX Gold में 79 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 54,832 रुपये पर खुला. इसकी पिछली क्लोजिंग 54,911 रुपये पर हुई थी। इसके अलावा चांदी के दामों की बात की जाए तो, चांदी (MCX Silver) के वायदा दामों में 204 रुपये या 0.33% की गिरावट आई थी और मेटल 61,613 के लेवल पर खुला. बुधवार को यह 61,817 के लेवल पर बंद हुआ था। बीते दिन बुधवार के दाम की बात की जाए तो, बुधवार को सोने का भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,285 रुपये लुढ़ककर 62,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ दाम

आपको बताते चलें कि,अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.05 डॉलर प्रति औंस रह गया है। इसके अलावा

IBJA  के कल के क्लोजिंग रेट

- 999- 55,245 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 55,024
- 916- 50,604
- 750- 41,434
- 585- 32,319
- Silver- 61,883

Advertisment
gold price Gold Price Today Gold Rate gold rate in india gold rate today gold silver price Silver Price Silver Price Today today gold price Today gold rate चांदी का भाव सोने का भाव todays gold rate गोल्ड प्राइस टुडे सोने का ताजा भाव Sona Chandi Bhav सोना-चांदी का दाम सोने का रेट गोल्ड सिल्वर प्राइस सोने का आज का रेट गोल्ड प्राइस 24kt gold price in india gold price in india gold price gold price latest news gold silver latest price biz business hindi news सोने-चांदी का ताजा भाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें