/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-5-4.jpg)
Gold Silver Rate Today: जहां पर हाल ही में होली का त्योहार बिता है तो वहीं पर वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों पर इसका असर पड़ा है। जिसमें सोना वायदा बाजार (MCX Gold) में जहां 55,000 से भी नीचे लुढ़का तो वहीं पर चांदी 2000 से ज्यादा सस्ती हुई है।
जानिए सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट
आपको बताते चलें कि, 9 मार्च, 2023 गुरुवार की सुबह ओपनिंग में MCX Gold में 79 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 54,832 रुपये पर खुला. इसकी पिछली क्लोजिंग 54,911 रुपये पर हुई थी। इसके अलावा चांदी के दामों की बात की जाए तो, चांदी (MCX Silver) के वायदा दामों में 204 रुपये या 0.33% की गिरावट आई थी और मेटल 61,613 के लेवल पर खुला. बुधवार को यह 61,817 के लेवल पर बंद हुआ था। बीते दिन बुधवार के दाम की बात की जाए तो, बुधवार को सोने का भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,285 रुपये लुढ़ककर 62,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ दाम
आपको बताते चलें कि,अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.05 डॉलर प्रति औंस रह गया है। इसके अलावा
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 55,245 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 55,024
- 916- 50,604
- 750- 41,434
- 585- 32,319
- Silver- 61,883
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें