/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gold-silver.jpg)
नई दिल्ली। GoldSilver Rate Today: सोना-चांदी खरीदने वालो के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सोना 51,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा तो वहीं पर चांदी में 164 रुपये की गिरावट देखी गई है।
जानें सोना -चांदी के दाम
सटोरियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 164 रुपये की गिरावट के साथ 55,043 रुपये प्रति किलो रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने का चांदी का अनुबंध 164 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत टूटकर 55,043 रुपये प्रति किलो रहा। इसमें 15,354 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वही पर सोना बुधवार को 94 रुपये टूटकर 51,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 94 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 13,914 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ सोना
आपको बताते चलें कि, ग्लोबल मार्केट में वैश्विक स्तर पर सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,757.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं पर वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.01 डॉलर प्रति औंस रही।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें