Advertisment

Gold Silver Rate Today 8 February: क्या आज करनी है ज्वेलरी की शॉपिंग ! सस्ता हो गया सोना, झटपट चेक कर लें लेटेस्ट रेट

आज अगर आप भी सोना-चांदी के गहने खरीदने का मन बना रहे है तो आपके लिए समय अच्छा है। जहां पर आज धातुओं में गिरावट देखी जा रही है।

author-image
Bansal News
Gold Silver Rate Today 8 February: क्या आज करनी है ज्वेलरी की शॉपिंग ! सस्ता हो गया सोना, झटपट चेक कर लें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Rate Today 8 February: बिजनेस गलियारे में आज सोना-चांदी के दाम फिर से गिर गए है जी हां आज अगर आप भी सोना-चांदी के गहने खरीदने का मन बना रहे है तो आपके लिए समय अच्छा है। जहां पर आज धातुओं में गिरावट देखी जा रही है. सोना अपने उच्च स्तर से नीचे आ गया है और चांदी की चमक भी फीकी होती दिख रही है।

Advertisment

जानिए कितना हुआ सोना-चांदी का भाव

आपको बताते चलें कि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के भाव देखें तो, हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना कल 57257 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था और आज इसकी कीमतों में 27 रुपये की कमी आई है। सोने का दाम इस समय देखें तो ये एमसीएक्स पर 57230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. सोने में आज 57145 रुपये तक के निचले स्तर और 57259 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के ऊपरी स्तर देखे गए थे। इसके अलावा चांदी के दामों की बात की जाए तो, चमकीली धातु चांदी में भी आज नरमी देखी जा रही है और इसके साथ ही  67500 के ऊपर कारोबार कर रही है। जहां पर चांदी में एमसीएक्स पर आज निचले स्तर देखें तो 67402 रुपये प्रति किलो और ऊपरी स्तर 67677 रुपये प्रति किलो पर हैं. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं।

ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ सोना-चांदी

आपको बताते चलें कि, ग्लोबल मार्केट मेंं सोना-चांदी के दामों को लेकर बात करें तो, कॉमैक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 1,888.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है और इसमें 4.10 डॉलर प्रति औंस का उछाल दर्ज किया जा रहा है, वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये पूरे 0.60 फीसदी की उछाल के साथ बनी हुई है।

Gold Gold Rate Gold silver rate Silver Silver Rate सोना Bullion Market चांदी सर्राफा बाजार gold coin Silver coin सोने के गहने सोने का सिक्का चांदी का सिक्का सोने के दाम चांदी के दाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें