Advertisment

Gold Silver Rate: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदारी का अच्छा मौका, देखें 10 ग्राम का भाव

Gold Silver Rate Today 20 January 2025: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (20 जनवरी) को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है।

author-image
Kushagra valuskar
Gold Silver Rate: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदारी का अच्छा मौका, देखें 10 ग्राम का भाव

Gold Silver Rate Today 20 January 2025: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (20 जनवरी) को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज शाम 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 79,345 रुपये पहुंच गया है।

Advertisment

इससे पहले सुबह का भाव 79,383 रुपये था। ऐसे में सुबह से शाम के भाव में 38 रुपये की गिरावट हुई है। इससे पहले शुक्रवार (17 जनवरी) को 10 ग्राम गोल्ड का भाव 79,239 रुपये था।

वहीं, चांदी के भाव में भी गिरावट हुई है। सोमवार सुबह सिल्वर का रेट 90,681 रुपये और शाम को 90,200 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। इससे पहले बीते शुक्रवार को चांदी 90,820 रुपये में बिक रही थी।

IBJA पर 20 जनवरी को सोने-चांदी का भाव

सोना/चांदी
शुद्धता
सुबह का भाव
शाम का भाव
सोना99979,383 रुपये79,345 रुपये
सोना99579,065 रुपये79,027 रुपये
सोना91672,715 रुपये72,680 रुपये
सोना75059,537 रुपये59,509 रुपये
सोना58546,439 रुपये46,417 रुपये
सोना99990,681 रुपये90,200 रुपये
Advertisment

भोपाल-जयपुर सहित 19 शहरों में आज 24 कैरेट सोने का भाव

शहर
24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव
अहमदाबाद81,770 रुपये
अमृतसर81,490 रुपये
बेंगलुरू81,835 रुपये
भोपाल81,450 रुपये
चेन्नई81,790 रुपये
कोयंबटूर81,810 रुपये
दिल्ली81,670 रुपये
फरीदाबाद81,500 रुपये
गुरुग्राम81,450 रुपये
हैदराबाद81,740 रुपये
जयपुर81,685 रुपये
कानपुर81,465 रुपये
कोच्चि81,795 रुपये
कोलकाता81,680 रुपये
लखनऊ81,475 रुपये
मदुरै81,795 रुपये
मेरठ81,485 रुपये
मुंबई81,485 रुपये
विशाखापत्तनम81,790 रुपये

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोने की कीमत 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह के सप्लाई वाले अनुबंध का भाव 25 रुपये तेजी के साथ 79,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

MCX पर सिल्वर की कीमत

कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 388 रुपये बढ़कर 91,990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। MCX में मार्च में सप्लाई वाले सिल्वर के अनुबंध का भाव 388 रुपये चढ़कर 91,990 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 20,985 लॉट का कारोबार हुआ है। वैश्विक स्तर पर सिल्वर की कीमत 0.12% की वृद्धि के साथ 30.40 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

अब अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाएं अपना मनपसंद गाना, आ गया बेहतरीन नया फीचर

Auto Expo 2025: हवा में उड़ने वाली टैक्सी पर टिकीं सबकी नजरें, जानें 6 सीटर एयर टैक्सी के फीचर्स

gold rate today gold silver price Silver rate today सोना का भाव चांदी का भाव sona chandi ka bhav gold price 20 january
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें