Advertisment

Gold Price Today: सावन के पहले मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

Gold Price today 15 July 2025 :आज 15 जुलाई 2025 को देशभर के सराफा बाजारों में सोने और चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई है। जानें मुंबई, दिल्ली, भोपाल, चेन्नई, कोलकाता जैसे शहरों में क्या है आज का रेट

author-image
anjali pandey
Gold Price Today: सावन के पहले मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: सावन माह के पहले मंगलवार को देशभर के सराफा बाजारों में सोने और चांदी के भावों में हलचल देखने को मिल रही है। सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर उछाल देखने को मिला है। घरेलू वायदा बाजार (MCX) में सोना और चांदी दोनों के दामों में मजबूती देखने को मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते सोने की 'सेफ हेवन' यानी सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है।

Advertisment

बीते 20 सालों में (2005 से 2025 तक) सोने ने निवेशकों को करीब 1,200 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, चांदी भी पीछे नहीं रही है, जिसने इस अवधि में 668.84% की बढ़त दर्ज की है।

आज का MCX और IBA रेट (सुबह 7:40 बजे के अनुसार)

धातुप्रकाररेट (₹)
सोनाMCX (24 कैरेट)₹98,144/10 ग्राम
सोनाIBA (24 कैरेट)₹98,530/10 ग्राम
सोनाIBA (22 कैरेट)₹90,319/10 ग्राम
चांदीMCX (999 फाइन)₹1,14,563/किलोग्राम
चांदीIBA (999 फाइन)₹1,14,710/किलोग्राम

नोट: स्थानीय ज्वैलर्स की दुकान पर इन रेट्स में मेकिंग चार्ज, GST और अन्य टैक्स जुड़ सकते हैं, जिससे अंतिम रेट ज्यादा हो सकता है।

Advertisment

प्रमुख शहरों में आज के सोने और चांदी के रेट (15 जुलाई 2025)

शहरगोल्ड (24 कैरेट)MCX गोल्डचांदी (बुलियन)MCX चांदी
मुंबई₹98,350/10 ग्राम₹98,144₹1,14,500/किग्रा₹1,14,563
दिल्ली₹98,180/10 ग्राम₹98,144₹1,14,300/किग्रा--
कोलकाता₹98,220/10 ग्राम₹98,144₹1,14,350/किग्रा₹1,14,563
बेंगलुरु₹98,430/10 ग्राम₹98,144₹1,14,590/किग्रा--
हैदराबाद₹98,510/10 ग्राम₹98,144₹1,14,680/किग्रा--
चेन्नई₹98,640/10 ग्राम₹98,144₹1,14,830/किग्रा--

निवेश के लिहाज़ से क्यों फायदेमंद है सोना और चांदी?

  • 20 वर्षों में सोने ने दिया 1200% रिटर्न

  • चांदी ने की 668% की ग्रोथ

  • 2025 में अब तक 31% YTD बढ़त

  • सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं दोनों धातु

15 जुलाई 2025 मंगलवार को भोपाल में सोने और चांदी के ताज़ा रेट भारतीय वायदा बाजार (MCX) और लोकल मार्केट के मुताबिक इस प्रकार हैं

Advertisment
  • सोना (24 कैरेट): ₹98,090 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: ₹1,14,710 प्रति किलोग्राम

अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो सावन के इस शुभ अवसर पर यह एक अच्छा मौका हो सकता है।

ये भी पढ़ें : ELI Scheme: पहली बार नौकरी ज्वाइन करने पर सरकार देगी 15,000, जानिए कौन होगा पात्र और कब से मिलेगा फायदा

Advertisment
Gold Price Today आज का सोने का भाव सोने की कीमत आज gold investment India silver rate 15 July 2025 gold silver rates in India city-wise gold price July gold price 2025 चांदी का रेट 15 जुलाई सोने चांदी का रेट शहर अनुसार सावन 2025 सोना चांदी रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें