भोपाल। देशभर में सोने-चांदी Gold Price के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। हफ्ते की शुरुआत से ही सोने-चांदी दोनों की कीमतों Gold Silver Rate में तेजी और नरमी दर्ज की गई है। बात करें मध्य प्रदेश की राजधानी की तो, भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में आज यानी 23 दिसंबर 2021, गुरुवार को सोना के दाम घटे है। वहीं चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिला है।
कहां कैसे रहे भाव
प्रदेश में आज 24 कैरेट सोने और 22 कैरेट सोने की कीमत में 150 रुपये की गिरावट हुई है। वहीं तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद आज चांदी की कीमत में 600 रुपये का उछाल आया है। बात करें इंदौर की तो, सोने की कीमत में गिरावट के बाद 24 कैरेट सोने का भाव 48640 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 46320 रुपये प्रति दस है। वहीँ चांदी की कीमत बढ़कर 65800 रुपये प्रति किलो हो गई है।
इसी के साथ, आज ग्वालियर में 24 कैरेट सोना की कीमत 48640 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 46320 रुपये प्रति दस ग्राम रही। वहीं, ग्वालियर में चांदी 65800 रुपया प्रति किलो रही। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश सर्राफा बाजार में बीते दिन यानि बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट हुई थी। सोने के भाव में लगातार हो रही गिरावट से कारोबारी चिंतित हैं और फिलहाल सर्राफा बाजार में तेजी आने आने का इंतजार कर रहे हैं।