Business News : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सोना और चांदी की कीमत में तेज़ी देखने को मिली है। रविवार के अवकाश से पहले मार्केट में सोने चांदी के रेट ने बाजार को झटका दिया है। शनिवार 11 जून 2022 को जारी नई कीमतों में 22 कैरेट सोने की कीमत Gold Price में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है वहीं अगर बात की जाए चांदी Silver Price की तो 1000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी कीमत पर व्यापार कर रही है।
महानगरों में सोने के भाव
जिसके बाद दिल्ली के साराफा बाजार में सोना 48,350 रुपए प्रति दस ग्राम वहीं चांदी 62,000 रुपए प्रति किलो ट्रेंड कर रही है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 452,750रुपए, मुंबई में 24कैरेट सोने के भाव 52,750रुपए, कोलकाता में 24कैरेट सोने के भाव 52,750 और वहीं बात की जाए चेन्नईमें 24कैरेट सोने के भाव 52,820
रुपए वहीं, दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव 48,350रुपए , मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 48,350रुपए ,कोलकाता में 22 कैरेट सोने के भाव 48,350 ,और चेन्नई में 22 कैरेट सोने के भाव 48,420 रुपए है।
चांदी के भाव
चांदी के भाव में आज गिरावट आई है। जिसके बाद दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं वहीं मुंबई के बाजारों में भी आज चांदी 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ट्रेंड कर रही है कोलकाता के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं ,चेन्नई के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।