Gold Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में लगातार चढ़ते भाव के अब कीमती मेटल के दाम कुछ नीचे आ रहे हैं। सोना और चांदी के रेट में जोरदार उछाल से ये मेटल आम लोगों की पहुंच से बाहर जा रही हैं।
अब इनके रेट में थोड़ी नरमी देखी जा रही है जिससे कीमतों में उतार आ रहा है। आज गोल्ड और सिल्वर दोनों के रेट (Gold Silver Rate) में गिरावट देखी जा रही है।
चांदी के भाव में भी गिरावट
चांदी के भाव में भी गिरावट देखी जा रही है और ये 82,482 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। ये भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर जुलाई वायदा के लिए हैं।
भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमतें
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
भोपाल: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
इंदौर: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 420 रुपये गिरकर 71,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
बिलासपुर: 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 71,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 320 रुपये गिरकर 73,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
अहमदाबादः दिल्लीः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरूः मुंबईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुरः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Rate) जारी नहीं किए जाते हैं। 22 Carat और 18 Carat गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट (retail rate) जानने के लिए 8955664433 पर Missed Call दे सकते हैं।
कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।