Advertisment

Gold-Silver Price today: सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट,सोना 9600 रुपये हुआ सस्ता! फटाफट देखें आज के नए भाव

author-image
Shreya Bhatia
Gold Price Today: सोना खरीदने का बढ़िया मौका, दाम फिर 45,000 के नीचे आए, चांदी 1000 रुपये सस्ती

नई दिल्ली। (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पड़ने से सोना मामूली 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले दिन के सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी इस दौरान 909 रुपये गिरकर 68,062 रुपये किलो रह गया। इससे पिछले दिन यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,784 डालर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डालर प्रति औंस पर रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयार्क स्थित जिंस एक्सचेंज बाजार कामेक्स में हाजिर मूल्य 1,784 डालर प्रति औंस पर मजबूती में बने रहने से सोने के दाम में टिकटिकाव बना रहा।

Advertisment

MCX पर चांदी डिलिवरी का भाव

MCX पर इस समय डिलिवरी वाली चांदी में गिरावट देखी जा रही है। मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 136 रुपए की गिरावट के साथ 69082 रुपए प्रति किलोग्राम और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 148 रुपए की गिरावट के साथ 70240 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 26.17 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी। एक आउंस में 28.34 ग्राम होते हैं।

24 कैरेट गोल्ड का भाव

IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 47615 रुपए प्रति दस ग्राम (AM rate) और चांदी का भाव 69075 रुपए प्रति किलोग्राम है। 10 साल के लिए अमेरिकी बॉन्ड यील्ड गिरावट के साथ इस समय 1.54 फीसदी है। यील्ड में गिरावट जब आती है तो सोने की कीमत में उछाल आता है।

डॉलर में गिरावट

इंटरनेशनल करेंसी के मुकाबले डॉलर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस समय डॉलर इंडेक्स 91.01 पर है। यह इंडेक्स दुनिया के छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाता है। वैसे आज डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आई है। रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 75.01 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें