Advertisment

Gold Silver Price Today: शादी की शॉपिंग में जमेगा रंग ! सस्ते हुए सोना-चांदी के दाम, जानें आज के लेटेस्ट रेट क्या है ?

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Today: सोना के भाव ने आज रूलाया तो चांदी हुई सस्ती ! फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today विदेशों में कीमतों में नरमी के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपये और टूटकर 54,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जाने सोना-चांदी के दाम

इससे पिछले, कारोबारी सत्र में सोना 54,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 251 रुपये के नुकसान से 65,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ''मंदी की आशंकाओं के कारण जोखिम लेने से बचने से सोने की कीमत थोड़ी घटी है...।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,772.8 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी नुकसान के साथ 22.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ''निवेशकों की अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर नजर है। उससे नीतिगत दर में वृद्धि की गति को लेकर रुख साफ होगा। इससे एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया।’’

gold price Gold Price Today gold rate today gold silver price Gold Silver Price Today price of gold today Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices today gold price today gold price in india Today gold rate today silver price today silver rate gold price forecast silver price analysis gold price prediction price of silver silver price prediction today gold and silver price today gold news today gold silver price in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें