Advertisment

Gold-Silver Price Today: बड़ी खुशखबरी ! सर्राफा बाजार में आज सस्ता हो गया है सोना, चेक करें लेटेस्ट रेट

author-image
Bansal News
Gold Silver Rate Today: रक्षाबंधन के बाद आज नरम हो गए सोने के दाम, फटाफट चेक कर लें दाम..

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 146 रुपये की गिरावट के साथ 50,612 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें सोना-चांदी के दाम 

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 794 रुपये की गिरावट के साथ 57,305 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,641.8 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार के आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे सुधरकर 82.32 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर जा पहुंचा।

कच्चे तेल की कीमतों का असर

इसका कारण कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी का होना था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में गिरावट का रुख है और यह दशक के सबसे लंबी मासिक गिरावट के दौर में है। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के बढ़ने और डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से सोने के हाजिर भाव का परिदृश्य कमजोर प्रतीत होता है।

gold price Gold Price Today gold rate today gold silver rate today Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices today gold price today gold price in india Today gold rate today silver rate Latest gold price silver prices today Gold-silver Prices Today silver price news gold price forecast silver price analysis 18 22 24 caret gold price today silver price prediction today gold and silver price gold and silver price today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें