Advertisment

Gold Silver Price Today: दिसंबर के पहले दिन सोना-चांदी में भारी उछाल ! फटाफट चेक करे अपने शहर में कितने है दाम

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Today: दिसंबर के पहले दिन सोना-चांदी में भारी उछाल ! फटाफट चेक करे अपने शहर में कितने है दाम

Gold Silver Price Today: शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर आज दिसंबर महीने की शुरूआत हो गई है सोना-ंचांदी के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है वहीं आज खरीददारी करने के लिए ग्राहकों को थोड़ा ज्यादा पैसा करना पड़ सकता है।

Advertisment

जाने सोना-चांदी का दाम कितना ?

आपको बताते चले कि, घरेलू मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) की बात करें तो इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मार्केट खुलने के बाद शुरुआती दौर में MCX में शुरुआती दौर में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई थी और यह 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं पर चांदी के दामों को लेकर बात करें तो, यह घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट दोनों में ही चांदी के भाव में तेजी देखी गई है. सुबह 11:30 बजे चांदी के प्राइस में 1,160 रुपये की बढ़त के बाद यह 63,400 रुपये पर ट्रेड (Silver Price Today) कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के दाम 

आपको ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के दामों की बात की जाए तो, दामों में लगातार उछाल देखा जा रहा है . सोने का भाव में 1.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,775.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के प्राइस की बात करें तो इसमें 5.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 22.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है

business news in hindi business news Gold gold price Gold Price Today gold silver price Gold Silver Price Today Silver Price Silver Price Today सोना चांदी सर्राफा बाजार gold coin Silver coin बिजनेस न्यूज आज का चांदी का प्राइस आज का सोने-चांदी का प्राइस आज के सोने का प्राइस सोने का सिक्का Gold-Silver Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें