Advertisment

Gold Silver Price Today: खुशखबरी ! देव दीपावली से पहले सोना हो गया है सस्ता, फटाफट चेक करें आपके शहर का रेट

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Today: खुशखबरी !  देव दीपावली से पहले सोना हो गया है सस्ता, फटाफट चेक करें आपके शहर का रेट

Gold Siver Price Today : 4 नवंबर को जहां पर देश में देव दीपावली मनाई जाने वाली है वहीं पर इससे पहले सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी के दामों में गिरावट आने की खबर मिल रही है जहां पर ग्राहक खरीददारी कर सकते है। बताते चले कि, वायदा बाजार में ये आधा से एक फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ मिल रहे हैं।

Advertisment

जानें क्या है सोना-चांदी के दाम

आपको बताते चलें कि, वायदा बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दाम 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 50332 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये की तेजी के साथ 50,964 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। वहीं पर चांदी के दामों की बात की जाए तो, चांदी में भी जोरदार गिरावट है और ये 1.08 फीसदी टूटकर 58153 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. हालांकि, कल भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 502 रुपये की गिररावट के साथ बंद हुई थी और ये 59,265 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी।

जानें कैसा रहा ग्लोबल मार्केट 

आपको बताते चलें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा था और स्पॉट गोल्ड 1638.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,640.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।

जानें देश के प्रमुख शहरों के दाम

आपको बताते चलें कि, देश के प्रमुख शहरों के दाम जारी किए गए है जो इस प्रकार है-

Advertisment

दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना 51270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबई में 24 कैरेट वाला सोना 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नई में में 24 कैरेट वाला सोना 51730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बंग्लुरू में में 24 कैरेट वाला सोना 51170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबाद में 24 कैरेट वाला सोना 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

Gold Price Today gold silver price Gold Silver Price Today gold silver rate today सोना चांदी सर्राफा बाजार GOLD SILVER PRICE IN BANGALORE Gold Silver Price in Delhi GOLD SILVER PRICE IN KOLKATA GOLD SILVER PRICE IN MUMBAI Gold Silver Price News gold silver rates गोल्ड रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें