Advertisment

Gold Silver Price Today: क्या आज सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव, 60 हजार के करीब पहुंचा

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Today: क्या आज सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव, 60 हजार के करीब पहुंचा

Gold Silver Price Today: एक तरफ शादियों का सीजन जहां पर अब तक जारी है वहीं पर अगर आप भी किसी फंक्शन की तैयार कर रहे है और खरीददारी करना चाहते है तो आज का मौका अच्छा है। यहां पर दोनों धातुओं की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है।

Advertisment

जानें कितना हुआ सोना और कितना चांदी

आपको बताते चले कि, MCX पर सोने का भाव 53 रुपए गिरकर 59302 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है. MCX पर चांदी 104 रुप महंगी हो गई है। वहीं पर सिल्वर का ताजा भाव जाने तो, 72230 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है।

ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ दाम

आपको बताते चले कि, इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोना-चांदी का मार्केट मंदा पड़ा है यहां पर कॉमैक्स पर सोने का रेट 1969 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. कल डॉलर इंडेक्स में भारी गिरावट के बाद सोने में जोरदार रिकवरी देखने को मिली थी, जोकि करीब 30 डॉलर रिबाउंड हुआ था. वहीं, आज चांदी की कीमतों में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर चांदी की कीमत 24 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गई है।

जाने क्या कहते है एक्सपर्ट

यहां पर सोना-चांदी के दामों को लेकर एक्सपर्ट की मानें तो, कुंवरजी के रवि दियोरा ने बताया कि, MCX पर सोने का भाव 59670 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव छुएगा. इसके लिए 59000 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 59200 रुपए के भाव पर खरीदारी करें. इसी तरह चांदी को भी 72000 रुपए के भाव पर खरीदें. इसके लिए 71600 रुपए का स्टॉपलॉस रखें, जबकि 72780 रुपए का टारगेट रखें।

Advertisment
Gold Rate gold rate today mcx silver price global market gold rate today 22k gold rate today 24k Gold Rate Today in Delhi gold rate today in mumbai MCX Gold rate गोल्ड रेट टुडे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें