Advertisment

Gold-Silver Price Today : आज हरे निशान पर ट्रेंड कर रहा सोना-चांदी का दाम ! फटाफट चेक करें आज के दाम

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Today: सोना के भाव ने आज रूलाया तो चांदी हुई सस्ती ! फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

नई दिल्‍ली। Gold-Silver Price Today  व्यापार की ताजातरीन खबरों और शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए के दामों को लेकर जानकारी सामने आई है जिसमें आज भारतीय वायदा बाजार में  सोना और चांदी का दाम हरे निशान के साथ ट्रेंडिग बिजनेस कर रहा है।

Advertisment

जानें आज सोना-चांदी के दाम

आपको बताते चलें कि, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.54 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल सोने का भाव हल्‍की तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्‍स पर 0.37 फीसदी पर उछल रहा है। आपको बताते चलें कि, बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 285 रुपये मजबूत होकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,992 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 53,047 रुपये तक गया. कुछ देर बाद यह 53,030 रुपये पर कारोबार करने लगा। चांदी के दाम की बात की जाए तो,चांदी का रेट आज 230 रुपये बढ़कर 61,820 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 61,800 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,080 रुपये तक चला गया।

ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ सोना

आपको बताते चलें कि,  ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के भावों की बात की जाए तो, सोने में आज जहां तेजी है, वहीं चांदी का भाव गिरा है जिसके पिछले दिन के भाव की बात की जाए तो, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी थी. सोने का हाजिर भाव आज 0.26 फीसदी उछलकर 1,774.05 डॉलर प्रति औंस हो गया है तो वहीं पर चांदी का भाव आज 1.82 फीसदी लुढ़ककर 22.53 डॉलर प्रति औंस हुआ है।

business news in hindi gold price Gold Price Today Gold Rate gold rate today Gold Silver Price Today Silver Rate सोने का भाव sona ka aaj ka bhav चांदी रेट Gold Price on 16 nov. 2022 wedding season बिजनेस समाचार"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें