Advertisment

Gold Silver Price Today: आज सोना के भाव में आया बड़ा उछाल ! क्या भारत में हो जाएगी सोने की भारी कमी

author-image
Bansal News
Gold-Silver Price: चांदी की खरीद का आज अच्छा मौका, सोने की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आज के रेट

Gold Silver Price Today: दशहरा के दूसरे दिन सोना-चांदी की कीमतों मे सोना जहां पर तेजी के साथ उछाल पर चल रहा है तो वहीं पर आज 6 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में सोना 716 रुपए महंगा होकर 51,792 रुपए पर पहुंच गया है। जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है।

Advertisment

जानें चांदी की कीमत

आपको बताते चलें कि, सोना के भाव में बढ़त हुई है तो वहीं पर चांदी के दामों मे गिरावट देखी जा रही है जिसमें आज चांदी 140 रुपए सस्ती होकर 60,894 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।  जिसकी कीमत शानदार होकर तेजी से बढ़ रही है। आपको बताते चलें, ग्लोबल मार्केट में भी सोना-ंचांदी की कीमतें बढ़ रही है।

सोना हो जाएगा खत्म 

आपको बताते चलें कि, बैंकों के वॉल्ट में बीते साल के मुकाबले 10% से भी कम सोना बचा है। जी हां इतने कम सोने के बाद मुंबई के अधिकारी का बयान सामने आया है जिसमें कहा है कि, इन वॉल्ट में बैंकों का कई टन सोना होता है, लेकिन फिलहाल कुछ किलो ही है। इसकी वजह से बीच त्योहारों में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड मार्केट भारत में सोने की थोड़ी कमी पैदा हो सकती है। ऐसे में पीक-डिमांड सीजन में खरीदारों को भारी प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है। दीवाली के मौके पर सोना खरीदना ग्राहकों के लिए परेशानी वाला होगा। माना जा रहा है कि, त्योहारों में डिमांड बढ़ने से भारत में भी होलसेलर 8-10 डॉलर तक प्रीमियम चुकाकर गोल्ड खरीदेंगे। इससे दिवाली तक सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।

Gold And Silver gold price Gold Price Today gold rate today gold silver price Gold Silver Price Today Silver silver bullion Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices silver stacking today gold price silver prices today buy silver silver coins silver market silver price analysis silver squeeze silver price prediction today gold and silver price silver news live today silver investing silver prices live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें