Advertisment

Gold Silver Price Today: आज भी सोना-चांदी के भाव में उछाल ! क्या फीकी रह जाएगी शादी की चमक

author-image
Bansal News
Gold Silver Rate Today: आज सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आया उछाल ! जानें आज कितना हुआ रेट

Gold Silver Price Today: शादियों का सीजन जहां शुरू होने वाला है वही पर सर्राफा मार्केट में अभी से खरीददारी का माहौल बन रहा है। इसे लेकर ही आज (25 नवंबर 2022) को सोना-चांदी के दाम में उछाल देखा जा रहा है।

Advertisment

जानें कितना है सोना-चांदी का भाव

आपको बताते चलें कि, भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में आज शुक्रवार के दिन सोने के दाम की बात की जाए तो, तेजी देखी जा रही है जिसमे पहले 0.40 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ट्रेंड कर रहा था. यह मार्केट खुलने के साथ ही 52,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. फिलहाल गोल्ड में गिरावट के बाद सुबह 11.30 पर यह 52,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी की बात की जाए तो, चांदी मार्केट खुलने के साथ 62,126 रुपये प्रति किलो तक चला गया था. इसके बाद चांदी के प्राइस में कमी दर्ज की गई है और सुबह 11.30 मिनट पर यह 61,640 रुपये पर पहुंच गया है।

ग्लोबल मार्केट में क्या है हाल

आपको बताते चलें कि, सोना-चांदी के भाव को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में देखे तो, चांदी के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. सोने का प्राइस  1,757.95 डॉलर प्रति औंस पर है. इसमें 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं चांदी के प्राइस में आज गिरावट दर्ज की गई है. चांदी 21.47 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. इसके प्राइस में 0.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

क्या आप सोना खरीदने से पहले ऐसे करते है चेक

शादियों के लिए जहां पर मार्केट में खरीददारी को लेकर भीड़ बनी हुई है वहीं पर सोना खरीदने जाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जिसके लिए सबसे पहले सोने खरीदते वक्त उसके प्राइस को चेक करना बहुत जरूरी है. इसके अलावा सोने की शुद्धता चेक करना बहुत आवश्यक है. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है। यहां पर सोने की शुद्धता का पता हॉलमार्क से लिया जाता है। आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा गोल्ड खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई करें।

Advertisment
business news in hindi business news Gold gold price Gold Price Today gold silver price Gold Silver Price Today Silver Price Silver Price Today Bullion Market सोना चांदी सर्राफा बाजार gold coin Silver coin बिजनेस न्यूज आज का चांदी का प्राइस आज का सोने-चांदी का प्राइस आज के सोने का प्राइस सोने का सिक्का
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें