/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-06-11-at-15.08.28.jpeg)
Gold Silver Price Today: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने लगा है। इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन में भी ढील दे दी है और धीरे-धीरे मार्केट भी खोल दिए हैं। इसी का असर मार्केट पर भी दिखाई दे रहा है और सोने-चांदी की चमक भी बढ़ने लगी है।
आज सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी जमकर उछाल आया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को अगस्त वायदा सोने की कीमत में 0.20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अगस्त वायदा सोने की कीमत में 49,296 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुकी है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज एमसीएक्स पर 0.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ चांदी 72,367 रुपये प्रति किलो हो चुकी है।
भोपाल में सोने-चांदी की कीमत
भोपाल के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 50,400.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 46,200.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
रिकॉर्ड लेवल से अब भी है सस्ता
अगर देखा जाए तो सोने के दाम अभी भी रिकॉर्ड लेवल से 7,000 रुपये कम है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में सोने के रेट 56,200 तक गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना रिकॉर्ड उच्च स्तर से करीब 7,000 रुपये नीचे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें