Advertisment

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें ताजा भाव Gold-Silver Price Today: The shine of gold and silver has faded, know the latest price sm

author-image
Bansal News
Gold Silver Rate Today: रक्षाबंधन के बाद आज नरम हो गए सोने के दाम, फटाफट चेक कर लें दाम..

Gold and Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में लगातार ही बदलाव होते रहते है। जानते है आज क्या है , आज सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव में सौ रुपए की कमी देखने को मिली है और आज का ताज़ा भाव 47,900 है बीते दिन यह भाव 48,000 रुपये था , वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 48,050 रुपये है, जो कल 48,150 रुपये बताई जा रही है।

Advertisment

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी के दामों में 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली है आज एक किलो चांदी का रेट 57,600 है. वहीं, ये दाम कल 57,800 था।

इस तरह जान लें भाव

आप अपने मोबाइल से ही सोने का रेट जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी आप देख सकते है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें