Advertisment

वेडिंग सीजन में बड़ी राहत: 13 नवंबर को लगातार पांचवें दिन सोना सस्ता, चांदी में भी आई गिरावट, बड़े शहरों में है इतना भाव

Gold Silver Price November 13 Trend Wedding Season Update इस मौके पर सभी लोग शादियों के लिए सोने की खरीददारी करते हैं. हाल ही में सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट हो रही है.

author-image
Manya Jain
Gold Silver Price Today 13 November

Gold Silver Price Today 13 November

Gold Silver Price Today 13 November: भारत में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गयी है. इस मौके पर सभी लोग शादियों के लिए सोने की खरीददारी करते हैं. हाल ही में सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट हो रही है.

Advertisment

बता दें विश्व में जियोपॉलिटिक्स के कारण गोल्ड-सिल्वर के रेट में गिरावट हो रही है. सोना खरीदने वालों के लिए ये राहत भरी बात है. मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,940 रुपए (2.52%) घटकर 74,900 रु/10 ग्राम रही.

यह इस साल सोने की कीमत में एक दिन की दूसरी बड़ी गिरावट है.

भारत में क्या सोने के भाव 

देश में आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 75,070 रूपए पर आगया है. साथ ही 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड का भाव 7,507 हो गया है. बात करें 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 68,814 रूपए है.

पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते सोने के भाव में करीब 2.3 फीसदी की गिरावट हुई है. बीते 10 दिनों में महंगे मेटल के दाम  में 4.8 प्रतिशत की गिरावट हुई है. चांदी  89,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: महंगाई ने तोड़ा 14 महीने का रिकॉर्ड: अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21 प्रतिशत हुई, सब्जी, फल और मीट के दाम बढ़े

देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव

मुंबई-13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट

सोना (24 कैरेट)- आज Rs 75,070 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,470 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 76,840 रूपए प्रति 10 ग्राम

चांदी - आज Rs 89,440 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,300 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 91,050 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम

Advertisment

कोलकाता-13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट

सोना (24 कैरेट)- आज 74,970 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,370 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 76,730 रूपए प्रति 10 ग्राम

चांदी - आज Rs 89,320 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,180 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 90,930 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम

दिल्ली-13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट

सोना (24 कैरेट)- आज 74,940 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,340 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 76,700 रूपए प्रति 10 ग्राम

Advertisment

चांदी - आज Rs 89,280 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,150 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 90,890 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम

चेन्नई -13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट

सोना (24 कैरेट)- आज 75,290 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,710 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 77,060 रूपए प्रति 10 ग्राम

चांदी - आज Rs 89,700 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,550 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 91,310 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम

13 दिन में सोना ₹ 4,681/10 ग्राम सस्ता

पिछले दो हफ्तों में 24 कैरेट सोना 4,681 रुपये (6%) प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है, जबकि बीते दो दिनों में यह 2,061 रुपये प्रति 10 ग्राम और कम हुआ है। इस साल अब तक सोने में 18.43% और चांदी में 20.24% की तेजी देखी गई है.

ये भी पढ़ें: Gold Testing Tips: दीपावली या शादियों के सीजन में कहीं आप भी न खरीद लें नकली सोना, ये हैं असली-नकली सोना पहचानने के टिप्स

gold silver price todays silver rate todays gold rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें