Gold Silver Price Today – इंदौर में सोना, चांदी के भाव में तेजी

इंदौर, स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 205 (Gold Price) रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव (Silver Price) में 850 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी हुई।
हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50875, नीचे में 50680 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 66400, व नीचे में 66050 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।
सोना 50825 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 66350 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।
Share This