/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-06-at-17.36.54.jpeg)
Gold silver price today in hindi: सोने और चांदी के दाम नए साल में लगातार बढ़ रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप सोने या चांदी में इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहतर मौका हो सकता है। क्योंकि सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अनुमान भी है कि आगे सोना और भी बढ़ सकता है। हालांकि बुधवार को बाजार खुलने के साथ सोने के दाम में 130 रुपये की गिरावट के साथ खुला था जिसमें 51,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 481 रुपये की गिरावट के साथ 70, 377 रुपये प्रति किलो पर खुला।
दिल्ली में ये रहे सोने के दाम Gold prices in Delhi
Gold price Today in delhi: सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमत में मंगलवार को तेजी रही। रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
दिल्ली में ये रहे सोने के दाम Gold prices in Delhi
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में 335 रुपये की तेजी के साथ 50, 969 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं PTI की खबर के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50, 634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी का भाव Silver price in Delhi
वहीं अगर चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी में 382 रुपये की तेजी दर्ज की गई। चांदी तेजी के साथ 69, 693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में 69, 311 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
MCX Gold: सोमवार को 1200 रुपये और मंगलवार को 300 रुपये की तेजी के साथ सोने का MCX का फरवरी वायदा दो दिनों में 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 73.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। अगर बात इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,942 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
विशेषज्ञों के अनुसार 2021 में कहां तक जाएगा
वहीं बाजार विशेषज्ञ का कहना है कि साल 2021 में सोने के भाव में उछाल की पूरी संभावना है। आभूषण के रूप में सोने की मांग में गिरावट देखी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़े लॉजिस्टिक्स से भी सोने की आपूर्ति प्रभावित हुई। कॉमट्रेंज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के सीईओ गणनशेखर त्यागराजन ने कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन की बदौलत घरेलू बाजार में सोने में निवेश तेज गति से हुआ। कोरोना वैक्सीन व अर्थव्यवस्था की वापसी की खबर के बावजूद निवेश के रूप में सोने की मांग बरकरार है। यह प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद पर आधारित है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें