नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: रक्षाबंधन के बाद एक बार फिर जन्माष्टमी का त्यौहार आ गया है जिस मौके पर सोने-चांदी के दामों की बात की जाए तो सोने के दाम में उछाल सामने आया है वहीं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।
जानें क्या है सोने-चांदी के दाम
आपको बताते चलें कि, मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 149 रुपये चढ़कर 51,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,644 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्द इसकी कीमत 51,700 रुपये के करीब पहुंच गई। वही पर चांदी के दामों की बात की जाए तो, चांदी की कीमतों में गिरावट दिख रही है. एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 155 रुपये टूटकर 56,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 56,655 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्द इसके भाव 56,700 को पार कर गए।
जानें ग्लोबल मार्केट के क्या दाम
आपको ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के दामों की बात की जाए तो, यहां पर गिरावट दिख रही है और अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्य 1,7638.22 डॉलर प्रति औंस रहा, जो पिछले बंद भाव से 0.10 फीसदी नीचे है. इसी तरह, चांदी का हाजिर मूल्य भी पिछले बंद भाव से 0.75 फीसदी लुढ़ककर 19.68 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि, मार्केट में इस साल के आखिर तक अनुमान है कि सोना 54 हजार के स्तर को छू सकता है।