Advertisment

Gold Silver Price today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी की चमक भी घटी

Gold Silver Price today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी की चमक भी घटी

author-image
News Bansal
Gold Silver Price today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी की चमक भी घटी

नई दिल्ली: सोमवार को वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold Price Today) 476 रुपये की गिरावट के साथ 48,427 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 713 रुपये की गिरावट के साथ 71,514 रुपये प्रति किलो रह गई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 464 रुपये की गिरावट के साथ 47,705 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी (Silver) भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 70,420 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

Advertisment

मल्टी कमडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 713 रुपये यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,514 रुपये प्रति किलो रह गया। इसके अलावा अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 476 रुपये यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,427 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,859.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरावट

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के भाव की बात करें तो यहां सोने की कीमत 0.6 फीसदी गिरावट के साथ 1,864.58 डॉलर प्रति औंस थी। यह एक सप्ताह में सबसे कम है. इस सप्ताह के अंत में फेडरल रिजर्व नीति बैठक के भी नतीजे आने वाले हैं।

Advertisment

24 कैरेट गोल्ड का भाव

14 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का रेट्स सभी शहरों में अलग-अलग है। देश की राजधानी नई दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 52180 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 50230 रुपये, मुंबई में 48470 रुपये, कोलकाता में 51180 रुपये, बैंगलोर में 49880 रुपये और हैदराबाद में 49880 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

commodity Headlines gold price Gold Price News Gold Price Today Gold Rate gold silver price gold silver price in hindi Gold Silver Price Today Gold silver price today in hindi Latest commodity News सोने की कीमत gold jwellery silver jwellery सिल्वर प्राइस सोना चांदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें