Advertisment

Gold Silver Price Today: खुशखबरी ! आज फिर बढ़ गए सोने के दाम, फटाफट चेक करें आपके शहर में क्या है ताजा रेट

राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 152 रुपये की बढ़त के साथ 49,871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

author-image
Bansal News
नवरात्रि आते ही बाजारों में बढ़ी रौनक, सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव की उम्मीद

नई दिल्ली।  Gold Silver Price Today राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 152 रुपये की बढ़त के साथ 49,871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Advertisment

सर्राफा मार्केट में क्या हुआ दाम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट आने से सोने में बढ़त देखने को मिली। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 333 रुपये की तेजी के साथ 57,406 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ग्लोबल मार्केट में क्या हुए दाम 

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य आठ पैसे की गिरावट के साथ 79.82 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,671 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 19.35 डॉलर पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में युद्ध को तेज करते हुए आंशिक सैन्य लामबंदी की घोषणा के बाद अमेरिकी एफओएमसी बैठक और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से पहले सोने की कीमतों में तेजी आई।’

Gold And Silver gold price Gold Price Today gold rate today price of gold today Silver silver bullion Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices Silver rate today silver stacking today gold price Today gold rate today silver price Latest gold price buy silver gold price forecast silver analysis silver price analysis 18 22 24 caret gold price today price of silver silver price prediction silver price 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें