Gold – Silver Price Today: आज जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं पर सर्राफा मार्केट में सोना के दाम में गिरावट के बाद चमक नजर आ रही है जहां पर खरीददारों के लिए आज सोना खरीदना फायदेमंद होगा।
जानें सोना-चांदी के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 389 रुपये टूटकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,607 रुपये लुढ़़ककर 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,753 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 19.23 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’
जानें कितना खरा है आपका सोना
यहां पर सोने की शुद्धता परखने के लिए आप हॉल मार्क के आधार पर समझ सकते है। जिसमें 4 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।