Gold silver price today: मल्टी कमोडिटी एक्सजेंच (MCX) पर आज सोना-चांदी (Sone ka bhav) वायदा में गिरावट देखी गई है। लेकिन घरेलू बाजार में सोने-चांदी के भावों में स्थिरता देखी गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार 19 मार्च को सोने का हाजिर भाव 168 रुपये की तेजी के साथ 44,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि चांदी की कीमत 135 रुपये की गिरावट के साथ 66,706 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,740 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
इंदौर में सोने के भाव में गिरावट
स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 60 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी के भाव में 350 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 46575, नीचे में 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 67850 एवं नीचे में 67550 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 46450 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 67600 रुपये प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।