नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाव में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें सोमवार को 154 रुपये चढ़कर 55,397 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
जाने सोना-चांदी का कितना हुआ दाम
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,243 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी में 17 रुपये की नरमी रही और यह 69,831 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि एशियाई बाजारों में सोना एक निश्चित दायरे में ही कारोबार करता रहा जबकि अधिकांश यूरोपीय बाजारों में नए साल के अवसर पर कारोबार बंद ही रहा। विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,824 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 23.95 डॉलर प्रति औंस पर सपाट बनी हुई थी।
जानें क्या कहते है एक्सपर्ट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिका में वृद्धि के सकारात्मक आंकड़े और मुद्रास्फीति में नरमी आने के बाद प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रोजगार एवं विनिर्माण आंकड़ों पर नजर रहेगी।’