/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-06-11-at-15.08.28.jpeg)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में वृद्धि के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को मूल्यवान धातु 157 रुपये चढ़कर 51,707 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 364 रुपये के लाभ के साथ 55,662 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मजबूती के साथ 1,739 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 19.03 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में नरमी से सोने की कीमतों में गिरावट रुकी, जो अभी भी छह सप्ताह के उच्च स्तर के पास कारोबार कर रही है।’’
इस तरह जान लें भाव
आप अपने मोबाइल से ही सोने का रेट जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी आप देख सकते है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें