Advertisment

Gold Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, 5 हजार तक हुआ सस्ता, ये है आज का भाव

author-image
Pooja Singh
Gold Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, 5 हजार तक हुआ सस्ता, ये है आज का भाव

Gold Price Today: सोना का (Gold Price Today) भाव पिछले एक महीनें में लगभग पांच हजार रुपये तक कम हुआ हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह सोने (Gold rate) की डिमांड में कमी बताई जा रही है। इस वक्त सोने में निवेश करने का ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा मौका है।

Advertisment

अभी और सस्ता हो सकता है सोना

निवेशकों का कहना है कि आगे भी सोने के दाम में और गिरावट आ सकती है। वैश्विक बाजार में तेजी के चलते एक दिन पहले स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 37 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 51,389 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी थी।

गौरतलब है कि, अगस्त के पहले हफ्त में सोने का दाम 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पार कर गया था। वहीं अगस्त के तीसरे हफ्ते से शुरू हुई गिरावट अब भी जारी है। विशेषज्ञों की माने तो सोना 60 हजार के पार पहुंच जाता लेकिन पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से सोने की मांग में भारी कमी आई है। जिससे सोने का दाम दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है।

त्योहारी सीजन में बढ़ेगा डिमांड

आपको बता दें, त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुका है। त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर से लेकर नवंबर तक सोने की मांग बढ़ेगी। सोने की डीमांड (Gold demand) बढ़ने के साथ ही इसका असर साफ तौर पर सोने के दाम में देखने को मिलेगा।

Advertisment

निवेश का बेहतर मौका

सोना आपके संकट में काम आने वाली संपत्ति है। अन्य संपत्तियों की तुलना में निवेशकों के लिए यह निवेश का बेहतर विकल्प है। विश्लेषकों के मुताबिक सोना उतार-चढ़ाव के बीच अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें